Last modified on 4 अगस्त 2021, at 22:26

मधुमक्खी / श्रवण कुमार सेठ

ऊँचे पेड़ में
छुप छुप के
मधुमक्खी सब
मिलजुल के,

मधु जुटाएँ
छत्ते में
कोच्चि से
कलकत्ते में।