Last modified on 19 अप्रैल 2012, at 08:42

मधु शर्मा / परिचय

मधु शर्मा

जन्म

24 अक्तूबर 1962 जन्मस्थान= दिल्ली, भारत

कृतियाँ

बीते बसंत की ख़ुशबू, ख़त्म नहीं होती यात्राएँ, धूप अभी भी, जहाँ रात गिरती है, ये लहरें घेर लेती हैं (सभी कविता-संग्रह), शमशेर और नई सदी (आलोचना),

अनुवाद

बीस प्रेम कवितायें और विषाद का एक गीत (पाब्लो नेरुदा), The snow leopard टुया फोरेस्त्रोम (फिनलैंड की कवयित्री) का हिंदी अनुवाद, ओनो नो कोमाची (जापान) की कविताओं का अनुवाद, इजूमी शिकिबू (जापान) की कवितायेँ, अर्णिमाल (हब्बा खातून की समकालीन कवयित्री) की कविताओं का हिन्दी में अनुवाद ।

विविध

रूसी भाषा में कविताएँ अनूदित । आधे अधूरे, आषाढ़ का एक दिन, खामोश अदालत जारी है आदि अनेक नाटकों में अभिनय।