Last modified on 13 अक्टूबर 2016, at 19:53

मनन / एरिष फ़्रीड / प्रतिभा उपाध्याय

आकलन करना चाहिए
मुझे दुर्भाग्य का
जो तुमसे पीड़ा पहुँचाता है मुझे
उस सौभाग्य से
कि दिन और
घण्टे बीत जाने के बाद
तुम मेरे हो
अधिक सप्ताह
जुदाई के
अलगाव के
दुःख के
आघात के
तुम्हारे जाने के बाद
और तुम्हारे लिए
जैसे ख़ुशी के दिन
लेकिन इस सबको क्या गिनना ?
मैं तुमसे प्यार करता हूँI

मूल जर्मन से अनुवाद : प्रतिभा उपाध्याय