Last modified on 17 अक्टूबर 2023, at 00:25

मनराखन बुआ / वंदना मिश्रा

मनराखन बुआ, ऐसा ही नाम सुना था
उनका बचपन से
पर उनके सामने बोलने पर डाँट पड़ी
तब समझ आया कि ये उनका असली नाम
नहीं था
असली नाम क्या है बुआ
पूछने पर शरमाई थी वो
'का करबू बच्ची जाए दा'
अम्मा, चाची की 'जिज्जी'
और भाइयों की 'बहिन'
खोज खोज खाज कर पता लगा
सुरसत्ती (सरस्वती) नाम है

फूफा कभी गए थे कमाने तब के बम्बई
और कमाते ही रहे
बुआ मायके की ही रह गई

ससुर के विदाई के लिए आने पर
घर की चौखट पकड़
बोली " चार भाई की जूठी थाली
धो कर भी पी लूँगी तो पेट भर जाएगा
बाबा मत जाने दो
किसके लिए जाऊ"
ससुर अच्छे दिल के थे
बोले" ठीक है बहू पर
काज परोजन आना है तुम्हें"

तब से सास से लेकर
चार देवरानी, तीन जिठानी, दो ननद
सबकी जचगी में बुलाई गई बुआ
शादियों में बिनन-पछोरन बिना उनके कौन करता
हाँ नई बहू और दामाद से पुरानी साड़ी में
कैसे मिलती सो दूर ही रखा गया
फिर काम से फुरसत कहाँ थी
अम्मा-चाची भी न
जाने क्यों नाराज़ हो जाती हैं
ये भी कोई बात है?

हाड़ तोड़ काम किया तो पेट भर खाया
पहुँचा दी गई फिर मायके
'हिस्सा' जैसा शब्द सुना ही नहीं था उन्होंने

उनके बच्चों की हर जरूरत पर
पहुँची
मनरखने
और नाम ही 'मनराखन' पड़ गया
मज़ाक का कोई असर नहीं होता था उन पर
एक दिन बोली "विधना जिनगी ही मजाक बना दिहेन त का मजाक पर हँसी का रोइ बच्ची!"

हर ज़रूरत पर मन रखने पहुँची बुआ का
'मन रखने' भी कोई नहीं आया
अंत समय में।