Last modified on 16 अक्टूबर 2013, at 11:12

मनुष्य / शशि सहगल

सभ्यता और विज्ञान की दौड़ में
बहुत आगे बढ़ गया है
आदमी
माना
लेकिन
मैथुनरत क्रौंच-युगल को
मौत की नोंक पर
अलगाने वाली ईर्ष्या का अंश
अब भी
कहीं शेष है।