Last modified on 4 जुलाई 2017, at 10:23

मनुष्य की प्रत्याशा में / रंजना जायसवाल

लुटी-पिटी
विश्वासों
और अपनों द्वारा छली गई
मेरी संवेदना
ज़िंदा है
मनुष्य की प्रत्याशा में
संवेदन शून्य समय में भी