Last modified on 10 नवम्बर 2007, at 03:23

मन की ऊँची चहारदीवारी / यश मालवीय

मन की ऊँची चहारदीवारी
चलो इसे दो क्षण में लाँघ लें

घास पर चलें
खुसुर-पुसुर करें
बात-बात पर
नाही-नुकुर करें
अँजुरी में चेहरा महसूस करें
हर खिड़की पर चंदा टाँग लें

छुट्टी का दिन
देखें बंद घड़ी
चाभी देने की
अब किसे पड़ी
लमहा-दर-लमहा डायरी लिखें
कोई तो बड़ा काम नाँध लें

चौपड़ पर
बिखरायें गुट्टियाँ
जीत-हार की
सौ-सौ चुट्टियाँ
चले छेड़खानी का सिलसिला
आपस में कुछ दें कुछ माँग लें