Last modified on 12 दिसम्बर 2017, at 12:26

मन चल उस / अमित कुमार मल्ल

मन चल उस ज़मीन पर
जहाँ परियों का मेला न हो
जहाँ हर समय सुबह न हो
और खुशियों का रेला न हो

जहाँ मदहोशी का
आलम न हो
बड़ी बड़ी बातें न हो
रातों से लंबे सपने न हो

जहाँ खेत हो गाव के
जुएँ हो हल् के
गर्दन हो बैलो के
कंधे हो किसान के

जहाँ प्यार हो
तकरार हो
और
मनुहार हो

मन चल उस ज़मीन पर
जहाँ परियों का मेला न हो