Last modified on 19 जून 2009, at 17:56

मन माने जब तार प्रभुजी / मीराबाई

मन माने जब तार प्रभुजी॥ध्रु०॥
नदिया गहेरी नाव पुराणी। कैशी उतरु पार॥१॥
पोथी पुरान सब कुच देखे। अंत न लागे पार॥२॥
मीर कहे प्रभु गिरिधर नागर। नाम निरंतर सार॥३॥