Last modified on 8 दिसम्बर 2009, at 15:36

मन रुई का / शांति सुमन

पड़ी औंधी नाव
रेतों को पसीना छूटता है ।
इस सी में कहाँ कोई
घर हमारा पूछता है ।

दस्तकें देती हवा
ठहरी हुई चौगान पर
मन हमारा भी ढहा है
कुछ इसी अरमान पर

देख भाई कांच का सपना
कहाँ से टूटता है ?

पहन सारी चुप्पियाँ
घिरने लगे हैं फूल
बिना कुछ भी बताए
झरने लगे हैं फूल

धुने जाने के लिए ही
मन रुई का फूटता है ।

शिराओं में बज रहे जो
रात-दिन के शंख
देखते बच्चे क़िताबों में
बया के पंख
कौन ये हँसते हुए-
सुख का खज़ाना लूटता है?