Last modified on 4 जून 2010, at 11:54

मरना और अमर होना / विष्णु नागर

कोई अमर भी तभी तो हो सकता है
जब मरे

अकसर जितनी ज्यादा देर मरने में लग जाती है
उतनी ही अधिक देर अमर होने में लग जाती है!