Last modified on 9 जनवरी 2011, at 13:58

मरा हुआ पानी / केदारनाथ अग्रवाल

ऐसी भी
अनुभूति हुई है कभी
मरा हुआ पानी
खिंची हुई खाल-सा पड़ा रहा
न प्रकाश ने उसे जिलाया
न वायु ने उसे हिलाया
न ताप ने तपाया
न आग ने जलाया
वह पानी
बेमानी
वह खाल
बेमिसाल
मैं देखता रह चकराया
मौन के बोध में गहराया
मैंने कहा : वह बोले
पानी हो या खाल रहस्य खोले
लेकिन अवचन रहस्य अवचन रहा
दिवंगत पानी का दिवंगत प्रवचन रहा

रचनाकाल: २७-०९-१९६५