Last modified on 17 दिसम्बर 2015, at 15:40

मवेशियों की प्रार्थना / हेमन्त कुकरेती

पहाड़ झड़ गये हैं अपनी शाखों से
पेड़ों की जड़ों के नीचे सुलग रही है आग

पृथ्वी के गर्भ में सदा के लिए
सोने की सोच रहे हैं झरने
बीज बनने की जगह पर उग आया है
पथराया शोर

कहाँ जाएँ हम
हवाएँ भी बैठ गयी हैं छुपकर
रोक दी गयी हैं दिशाएँ

रात की तरह काट रहे हैं हमें
हमारे पैर
लोहे की तरह बज रहे हैं जंगल

बस कुछ ही देर है
गड्ढे में बैठ जाएगी धरती

गिर रहे हैं पीले पत्ते
आँखों में खुल रहे हैं रेत के मैदान

आज के बाद केवल शीशों में मढ़े मिलेंगे
साबुत पहाड़...