Last modified on 15 फ़रवरी 2017, at 17:42

मशीन लाओ पापा / रमेश तैलंग

अमरीका जाओ या चीन जाओ पापा।
होमवर्क करने की मशीन लाओ पापा।

सारा-सारा दिन तो
स्कूल में गुजरता।
होमवर्क करने को समय कहाँ बचता?
टीचरजी को जाकर समझाओ पापा।

काम नहीं पूरा हो
तो पिटाई झेलो,
कोई नहीं कहता कि
जाओ, भाई खेलो।
सोचो, सोचो, कुछ चक्कर चलाओ पापा।
होमवक्र करने की मशीन लाओ पापा।