Last modified on 16 फ़रवरी 2010, at 21:18

मसखरे का दुःख / कात्यायनी

अलक्षित रहा वह
अविचार भर हँसी के बीच
मोम की तरह
पिघलता और जमता हुआ
और लोगों को
सुख देता हुआ।
उसके पास एक घोड़ा तक नहीं था
दुःख बाँटने के लिए
और उसके परीधान चमकीले थे
मटमैली पुरानी कमीज़ के ऊपर
जिसके नीचे
उसका तरल हृदय था।

रचनाकाल : मई, 2001