Last modified on 28 सितम्बर 2015, at 05:15

महँगू की टाई / सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

महँगू ने महँगाई में
पैसे फूँके टाई में,
फिर भी मिली न नौकरी
औंधे पड़े चटाई में!
गिट-पिट करके हार गए
टाई ले बाजार गए,
दस रुपये की टाई उनकी
बिकी नहीं दो पाई में।