Last modified on 30 जून 2020, at 22:30

महके चमन हमारा / कमलेश द्विवेदी

साँसों में कस्तूरी महके मन हो हिरन हमारा।
तुम बहार बनकर आ जाओ महके चमन हमारा।

हर दूरी से हो जाये अब
पूरी-पूरी दूरी।
रहे न कोई आस अधूरी
पूरी कर लें पूरी।
होकर सघन प्रेमघन बरसे मन हो मगन हमारा।
तुम बहार बनकर आ जाओ महके चमन हमारा।

रहें हमेशा ही हम दोनों
इक-दूजे के होके.
कहीं रहें पर कभी न कोई
हमको रोके-टोके.
सारी-सारी धरती अपनी सारा गगन हमारा।
तुम बहार बनकर आ जाओ महके चमन हमारा।

चढ़ते-चढ़ते प्रेम, भक्ति की
चोटी तक चढ़ जाये।
इक-दूजे में हमें नज़र बस
अपना ईश्वर आये।
मिलकर गायें गीत मिलन के जैसे भजन हमारा।
तुम बहार बनकर आ जाओ महके चमन हमारा।