Last modified on 25 मई 2011, at 05:16

महानगर की बस में / हरीश करमचंदाणी

भीड़ भरी बस में
अनजाने में कुचल गया पांव
माफ़ करना भाई, कहा सहयात्री ने
 
अच्छा लगा
दिया घाव
पर बहुतदिनों बाद मिला
एक आत्मीय संबोधन