Last modified on 23 जून 2009, at 19:00

महावीर शर्मा / परिचय

परिचयः

जन्मः १९३३ , दिल्ली, भारत,

निवास-स्थानः लन्दन

शिक्षाः एम. ए., बी.टी. पंजाब विश्वविद्यालय। लन्दन विश्वविद्यालय तथा ब्राइटन विश्वविद्यालय में गणित, ऑडियो विज़ुअल एड्स तथा स्टटिस्टिक्स । उर्दू का भी अध्ययन।

कार्य-क्षेत्रः १९६२ - १९६४ तक स्व: श्री यू.एन. ढेबर भाई के प्रधानत्व में भारतीय घुमन्तूजन (Nomadic Tribes) सेवक संघ के अन्तर्गत राजस्थान रीजनल ऑर्गनाइज़र के रूप में कार्य किया । १९६५ में इंग्लैण्ड के लिये प्रस्थान । १९८२ तक भारत, इंग्लैण्ड तथा नाइजीरिया में अध्यापन। अनेक एशियन संस्थाओं से संपर्क रहा । तीन वर्षों तक एशियन वेलफेयर एसोशियेशन के जनरल सेक्रेटरी के पद पर सेवा करता रहा । १९९२ में स्वैच्छिक पद से निवृत्ति के पश्चात लन्दन में ही मेरा स्थाई निवास स्थान है।

१९६० से १९६४ की अवधि में महावीर यात्रिक के नाम से हिन्दी और उर्दू की मासिक तथा साप्ताहिक पत्रिकाओं में कविताएं, कहानियां और लेख प्रकाशित होते रहे ।

कादम्बिनी, सरिता, गृहशोभा, पुष्पक, गर्भनाल, इन्द्र दर्शन आदि हिंदी पत्रिकाओं में कविताएं, कहानियां और लेख प्रकाशित होते रहते हैं। इंटरनेट पर अनेक जालघरों पर भी कविता, ग़ज़ल, कहानी, लेख आदि प्रकाशित होते रहते हैं।

मैं चाहता हूं कि नए रचनाकारों को प्रोत्साहन मिले। इसी उद्देश्य से "महावीर" ब्लॉग पर प्रतिष्ठित रचनाकारों की रचनाओं के साथ साथ नए रचनाकारों की रचनाएं भी सम्मलित करने का प्रयास है।

महावीर शर्मा

7 Hall Street

London N12 8DB

England.

http://mahavirsharma.blogspot.com