बारह बरस पहले मरा
मेरा बड़ा भाई
स्तालिनग्राद के युद्ध मैदान में
बूढ़ी माँ मेरी
उसके शोक से उबर नहीं पाई
अब तक नज़र आती है उसी परिधान में ।
भर उठती है
ख़ीज और क्लेश से
सोच कर कि अब मैं बड़ा हूँ उससे
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल
बारह बरस पहले मरा
मेरा बड़ा भाई
स्तालिनग्राद के युद्ध मैदान में
बूढ़ी माँ मेरी
उसके शोक से उबर नहीं पाई
अब तक नज़र आती है उसी परिधान में ।
भर उठती है
ख़ीज और क्लेश से
सोच कर कि अब मैं बड़ा हूँ उससे
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल