Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 12:28

माँ इसलिए कविता / नासिर अहमद सिकंदर

माँ इसलिए कविता
क्योंकि उसका जीवन
कविता की तरह
कविता की तरह ही
प्रतिबद्ध
वह भी
माँ
इसलिए कविता !