Last modified on 23 नवम्बर 2017, at 17:14

माँ को खत / विवेक चतुर्वेदी

माँ! अक्टूबर के कटोरे में
रखी धूप की खीर पर
पंजा मारने लगी है सुबह
ठंड की बिल्ली
अपना ख्याल रखना माँ!