Last modified on 28 नवम्बर 2008, at 22:46

माँ पर गया है / शैल चतुर्वेदी

"बोल बेटा बोल
क्या खाएगा?
चॉकलेट?
नहीं!
आमलेट!
नहीं!
सेव-पपड़ी खाएगा?
नहीं!
जानता हूँ
माँ पर गया है न
मेरी खोपड़ी खाएगा?"