घर में भी
अलग घर
बसाए रखती है
मेरी मां !
दमें से
उचटी
नींद से उठ कर
देर रात तक
समेटती रहती है
अपनी तार-तार हो चुकी
सुहाग चुनरी !
बदलती रहती है कागज़
हरी जंग लगे
सुहाग कड्लों
रखडी़-बोरले-ठुस्सी की
पुडिया के
लगभग हर रात !
अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"