Last modified on 29 सितम्बर 2010, at 14:02

मां हम सबकी / लीलाधर मंडलोई


बचपन में सुनी थी
रानी दीमक की कहानी
रानी दीमक यानि रानी मां

मां हम सबकी भी
लेकिन रानी नहीं
न पति के राज में
न उसके बाद

उसके लिए तो
वृंदावन धाम जलता हुआ

जहां कृष्‍ण बांसुरी बजाता है