Last modified on 10 मई 2020, at 20:05

माई / अष्‍टभुजा शुक्‍ल

घर में अकेली माई
जिसके नाम कोई चिट्ठी नहीं आई

घर लौटकर सबने पढ़ी
अपने अपने नाम की चिट्ठी

लेकिन माई से
सबने अपनी अपनी चिट्ठी की बात छिपाई

फिर भी
जब-जब ख़ुद को सच्चा साबित करने की नौबत आई
सबने माई की ही सौगन्ध खाई