Last modified on 30 जून 2015, at 14:48

मातृभूमि / ओरहान वेली

हमने
क्या-कुछ नहीं किया
इस मातृभूमि के लिए

हम में से
किसी ने
जान दे दी

और कोई सिर्फ़
भाषण दिया करता है।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय