एक दुनिया गुजरती है
हम में से हर शख्स का
कुछ न कुछ छूट जाता है
एक दूसरे के पास
अक्सर बहुत मामूली
तो कुछ बहुत कीमती भी
हर चीज को
रद्दी की टोकरी में तो नहीं
फेंक सकते
पूरा का पूरा लौटा भी नहीं सकते
कितना भी धो पोंछ कर लौटा दो
मिले हुए को
उस लौटे हुए के साथ
हम खुद भी चले जाते हैं
अपना उजला पर लेकर
घने जंगल में
खामोशी के विस्तार में
जैसे बुने जाते हैं जाले
बनाए जाते हैं घोसले
खोदे जाते हैं बिल
जीवन का शरीर से
इतना ही रह जाता है रिश्ता
बाकी सब मात्र धूल