Last modified on 26 जनवरी 2024, at 16:18

मानचित्र / कुलदीप सिंह भाटी

मानचित्र
सरहदों और सीमाओं
की जानकारी के लिए बनाए
सिर्फ़ नक्शे भर नहीं हैं

बल्कि ये हैं
इस बिलखती धरती की काया पर
कुछ लोगों द्वारा किए गए
बलात् विभाजन के कुकृत्यों की खरोंचे,

जिनसे रिसता है लहू
आज भी इंसानियत का।

इन्हीं खरोंचों को दिखा
यह धरती
आज भी माँगती है न्याय
अपने साथ हुई
इस ज्यादती के लिए।