Last modified on 4 जून 2010, at 12:00

मानें या न मानें / विष्णु नागर

सबको
चिट्ठी लिख-लिखकर
फोन कर-करके
बुलाना पड़ता है
लेकिन आग को नहीं

उस जैसा
सहज-सरल कोई नहीं।