Last modified on 30 नवम्बर 2011, at 12:30

माया / दुष्यंत कुमार

दूध के कटोरे सा चाँद उग आया।
बालकों सरीखा यह मन ललचाया।
(आह री माया!
इतना कहाँ है मेरे पास सरमाया?
जीवन गँवाया!)