Last modified on 4 नवम्बर 2009, at 21:44

मिज़ोरम की वह नर्स / अनीता वर्मा

मिज़ोरम की
वह नर्स
नीलांचली

मेरी हर बात
दोहराती है
 
मैं कहती हूँ-
बत्ती बन्द कर दीजिए
वह कहती है-
बत्ती बन्द कर दीजिए
और बुझा देती है बत्ती

मैं कहती हूँ-
दूसरे बिस्तर की मरीज़ को
लगती है ठण्ड
ए० सी० बन्द कर दीजिए
और वह बन्द कर देती है ए० सी०

मैं कहती हूँ-
मुझे दर्द है
वह कहती है-
दर्द है
और ला देती है दवा