मिट्टी
बना देती है मिट्टी
हर मुर्दा चीज़ को।
पर यह रखती है शक्ति
छोटे से बीज को
वटवृक्ष में बदलने की
शर्त है कि
शेष हों उसमें
जीवन की सम्भावनायें।
मिट्टी
बना देती है मिट्टी
हर मुर्दा चीज़ को।
पर यह रखती है शक्ति
छोटे से बीज को
वटवृक्ष में बदलने की
शर्त है कि
शेष हों उसमें
जीवन की सम्भावनायें।