रुई से भरी जो रजाई न होती,
कड़ी ठंड से फिर रिहाई न होती ।
बिस्तर पे लगता बरफ़ जो बिछी हो,
ज़रा देर को नींद आई न होती ।
अजी, कोल्ड-फ़ीवर रुला देते हमको,
मम्मी ने दी जो दवाई न होती ।
कड़वी दवा भी गले न उतरती,
अगर उसके ऊपर मिठाई न होती ।
मिठाई भी कर देती बच्चू, कबाड़ा,
अगर ’हाजमोला’ ये खाई न होती ।
अहा ! इतना ज़्यादा मज़ा भी न आता,
ग़ज़ल ये जो सबको सुनाई न होती ।