Last modified on 9 अगस्त 2012, at 16:15

मिरिना की ताँतिन / अज्ञेय

 
यह मेरा ताना
यह मेरा बाना
गहरे में छिला कर
मैं ने फूल का नाम चुन लिया

उसी पर...बदल-बदल रंगों को...बूटी बुनी।...
पर यह जो उभरता आता है
मुझे चौंकाता है :
यह तो किसी दूसरे ताँती ने आ कर

किसी दूसरे करघे पर बुन दिया!
कौन है वह निर्मोही गुनी!

अक्टूबर, 1969

मिरिना : भूमध्य सागर के पूर्वी तट की एक प्राचीन नगरी थी।