Last modified on 14 अगस्त 2019, at 18:45

मिलना / प्रकाश

वह उसमें जाकर उससे मिल गया था
उसे उसमें थोड़ा और नीचे उतरना था

वह उसके कुएंँ की मुण्डेर पर अटककर
थोड़ा और गहरे मिलने को उत्सुक
नीचे गहराई में देखता था

वह मुण्डेर से गहराई में कूदकर
उससे और गहरे में मिल जाता था

विस्फारित वह देखता था
वहाँ एक के नीचे एक मुण्डेर का क्रम था
वह अनन्त में गिरता जाता था
उससे मिलता जाता था

उससे मिलते हुए वह सदा मुण्डेर तक ही पहुँचता था
वह वहाँ से फिर कुएँ की गहराई में झाँकता था !