मिलना जुलना आना जाना,
दुनिया एक मुसाफिरखाना।
मुझको मिलना ही था उससे,
ढूँढ रहा था कोई बहाना।
सच्चाई को ग़ौर से देखो,
ख़्वाबों से क्या जी बहलाना।
भटके एक मुसाफिर से सब,
पूछ रहे हैं ठौर ठिकाना।
आज बहुत जी भारी भारी,
आया है कुछ याद पुराना।