Last modified on 11 दिसम्बर 2011, at 19:35

मिलन / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

लौट आए थे हम दोनों
बरसते बादलों
और लपलपाती बिजलियों के बीच
अपनी अँधेरी रात में

मैंने उसे अपनी बाँहों में लपेट लिया था
और वह रो रही थी फूट-फूटकर

मैं अपना साहस उसमें भर रहा था
और अपने भीतर संचित कर रहा था
साहस—जो आदमी और आदमी के
मिलने से पैदा होता है

रोशनी हमसे दूर थी
अँधेरे ने हमें बहुत क़रीब कर दिया था

मैं महसूस कर रहा था
हम दोनों के मिलने से
जो लहरें पैदा हो रही थीं
वे क्रूरतम इतिहास को
बदलने में समर्थ थीं।