Last modified on 8 अगस्त 2019, at 14:53

मीना कुमारी के लिए / कुमार मुकुल

दर्द
तुम्‍हारी आंखों में नहीं
हमारी रगों में होता है

छू देती हैं निगाहें
उभर आता है दर्द
फफोले-फफोले।