Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 19:23

मीना को जल / सुनीता जैन

मीना को जल
पक्षी को दाना
तरुवर को रंग
मरुत को गाना
मुझमंे, कविता,
कविता होकर

आना
आना
आना