Last modified on 20 जनवरी 2013, at 18:45

मुआफ़ मत करना / अनिरुद्ध उमट

मुआफ़ मत करना
ज़रा भी
कभी भी

लौटता रहा हूँ
तुम्हारे द्वार से
उलटे पाँव
अगर मैं कभी-कभी

द्वार की स्मृति से सनी
लौट आती रही है
दस्तक को जाती हथेली

सोचते उपाय
मारने के तुम मुझे
थक अभी सोए हो

तुम मुझे आलिंगनबद्ध
चुम्बन करते
डबडबाई आँखों
अपना मरना देखते
अभी जागे हो

तुम को मार मैं कहाँ जाऊँगा

मुआफ़ मत करना
खरा न उतरा
अगर मैं तुम्हारी उम्मीदों पर

मेरी उम्मीदों की बात
फिर कभी