Last modified on 6 मार्च 2010, at 07:45

मुखर पुरुष ही / चंद्र रेखा ढडवाल


आकण्ठ डूब जाता है पुरुष
तृप्ति के चरम क्षणों में भी
ऊपर-ऊपर ही
तैरती औरत
लपकती है पा लेने को
इन्द्र-धनुषों की छुअन
    ***
छुअन और छुअन ही बस
आरोह में अवरोह में
मुखर पुरुष ही
शेष
केवल मौन