रे मन !
मान भी
कितने लगाएगा मुखौटे
जहाँ जाता है ,
पास होता है जिसके
एक
नया मुखौटा
चढ़ा लेता है ।
छिः!
किसी दिन
मुखौटे ने
विद्रोह कर दिया
सोच क्या होगा?
बहुत हो गया
मुखौटे पर मुखौटा रखे
अब
मेरा कहना
मान भी जा
मेरे मन ।
रे मन !
मान भी
कितने लगाएगा मुखौटे
जहाँ जाता है ,
पास होता है जिसके
एक
नया मुखौटा
चढ़ा लेता है ।
छिः!
किसी दिन
मुखौटे ने
विद्रोह कर दिया
सोच क्या होगा?
बहुत हो गया
मुखौटे पर मुखौटा रखे
अब
मेरा कहना
मान भी जा
मेरे मन ।