Last modified on 24 जनवरी 2020, at 19:56

मुखौटे / सरोज कुमार

लाभ–शुभ के गणित में
चिपकाए रहा मुखौटे!
धीरे-धीरे उन पर,
आती गई चमड़ी
जिस्म में उतर गए मुखौटे!

अब मुक्त होने की कोशिश में
खिंचती है चमड़ी
रिसता है लहू!
धोता हूँ शरीर
चमचमाते हैं मुखौटे!
मुखौटों में भर गई जिन्दगी
जिन्दगी में भर गए मुखौटे
अब न चेहरे खरे
न मुखौटे खोटे!