Last modified on 9 नवम्बर 2017, at 14:19

मुगलिया हवा / राजीव रंजन

मुगल गार्डेन से निकल अब
मुगलिया हवा लोकतंत्र के
बागीचे में पहुँच गयी है।
फिर से बागीचे में सत्ता-संघर्श
के पौधे हरियाने लगे हैं।
सुनहरे ख्वाबों से लड़ने को
अब अपने ही तरकश में
तीर सरियाने लगे हैं।
फल पाने को पत्ते, शाख सब
विद्रोह गीत गुनगुनाने लगे हैं।
ऐसे में जड़ों का सत्ता-मोह
कम खतरनाक नहीं है
फल की लालसा में वे भी
मिट्टी से बाहर निकल
हाथ बढ़ाने लगे हैं।
आपस में ही अब वे सब
जोर आजमाने लगे हैं
ऐसे में बाग को जो सजाता है।
वही बागवां फिर ठगा जाता है।