किसी को भी अपनी निगाहों में रखना.
मगर याद मुझको दुआओं में रखना.
मुहब्बत का मतलब यही है अभी भी,
दिये को जलाकर हवाओं में रखना.
बरसना कहीं भी ओ बादल मगर जल,
ज़रा मेरी खातिर घटाओं में रखना.
बताओ कहाँ से ये सीखा है तुमने,
लुभाने का जादू अदाओं में रखना.
रिहाई कभी भी न हो पाये जिनसे,
मुझे प्यार की उन दफ़ाओं में रखना.