Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:22

मुझको भरी बज़्म में लताड़ा उसने / रमेश तन्हा

 
मुझको भरी बज़्म में लताड़ा उसने
क्या मैं ने किया था न बताया उसने
मैं चुप था कि उसकी मुझे इज़्ज़त का था पास
कुछ मेरी भी इज़्ज़त है न देखा उसने।