Last modified on 6 दिसम्बर 2010, at 22:14

मुझे अधिकार नहीं है / विम्मी सदारंगाणी


मेरे कमरे की खिड़की
कई महीनों से बंद थी।
एक दिन
`चीं चीं´ की आवाज़ सुनी
देखा
काली चिड़िया के तीन बच्चे थे
खिड़की की सलाखों के कोने में।

उनकी माँ बार-बार उड़कर जाती थी
और एक एक दाना ले आती थी।
मैंने सोचा
क्यों न मुट्ठी भर अनाज के दाने रख दूँ।

पर नहीं!
माँ की ममता और खु़द्दारी को
चोट पहुँचाने का
मुझे कोई अधिकार नहीं है।


सिन्धी से अनुवाद : स्वयं कवयित्री द्वारा