Last modified on 9 जनवरी 2011, at 13:35

मुझे बनाए सपना / केदारनाथ अग्रवाल

लहर नील-नभ-वसना,
क्षीरोदक-वर-वसना
छन्द-ताल गति गमना
नृत्य निरत रह अपना
मुझे बनाए सपना।

रचनाकाल: ०१-०१-१९६२