Last modified on 4 जुलाई 2017, at 11:01

मुट्ठी में / रंजना जायसवाल

जाने क्या सोचकर
तुमने
मेरी हथेली पर
लिख दिया –
प्रेम
अब कहाँ-कहाँ घूमूँ मैं
इसे मुट्ठी में बांधे